68 की उम्र में तीसरी बार शादी करके चर्चा में आए हरीश साल्वे

155

नई दिल्ली : एक गाना आपने अक्सर ही सुना होगा की ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन, ठीक ऐसे ही 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी की है हरीश साल्वे ने, जो आजकल सुर्ख़ियों में बने है. इस वक्त हर तरफ चर्चा देश के जाने माने वकील हरीश साल्वे की शादी की है. 68 साल की उम्र में उन्होंने लंदन में तीसरी शादी की. आप कहेंगे निजी मामला है. फिर हंगामा क्यों है बरपा? वजह है देश के सबसे चर्चित मुद्दे पर बनी समिति के सदस्य की शादी में भगोड़े का शामिल होना और दूसरा इनकी उम्र और तीसरी शादी करना.

क्योंकि हिंदू धर्म में दूसरी या तीसरी शादी को शुरू से ही अमान्य माना जाता था. अब समय के साथ जमाना बदला और क़ानून बदला तो अब कुछ भी मुमकिन हो जाता. बता दे कि हरीश साल्वे की शादी में भगौड़ा ललित मोदी मौज करता दिखा. हरीश साल्वे भारत के सबसे महंगे और प्रसिद्ध वकीलों में शुमार हैं. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव केस, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का हिट-एंड-रन केस समेत कई बड़े मामलों में पैरवी के लिए जाना जाता है. हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी की है. इससे पहले उन्होंने साल 2020 में कैरोलिन ब्रोसार्ड से शादी की थी.

भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और देश के दिग्गज वकील हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी की है. इस बार उन्होंने लंदन में ट्रिना नाम की महिला से ब्याह रचाया है. हरीश साल्वे ने लंदन में एक संपन्न विवाह समारोह का आयोजन करते हुए ये शादी की जिसमें नीता अंबानी, ललित मोदी समेत कई हस्तियां शामिल हुईं. इससे पहले हरीश साल्वे ने साल 2020 में कैरोलिन ब्रोसार्ड से शादी की थी. इसी साल साल्वे ने अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी साल्वे को तलाक दे दिया था. हरीश साल्वे और मीनाक्षी की दो बेटियां भी हैं, जिनमें बड़ी बेटी का नाम साक्षी है और छोटी बेटी का नाम सानिया है. हरीश साल्वे देश के सबसे महंगे वकीलों में शुमार हैं और मुकेश अंबानी, रतन टाटा और अन्य बड़ी हस्तियों के केस लड़ चुके हैं. साल्वे लंदन में रहते हैं और वहीं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में वकालत करते हैं.साल्वे उस दौरान भी चर्चा में आए जब उन्होंने भारत की ओर से कुलभूषण जाधव का केस लड़ा था और इसके लिए उन्होंने सिर्फ एक रुपया लिया था.

 

ये भी पढ़ें : Jharkhand में महामारी का रूप ले रहा डेंगू