हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने 7 सीओ को किया शोकॉज

114

हजारीबाग : खबर झारखंड के हजारीबाग से है, जहां डीसी नैंसी सहाय ने 7 अंचलाधिकारियों को शो कॉज किया है। साथ ही दो दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। बता दें कि, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सभी जिलों के डीसी को जमीन के म्यूटेशन के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया है। इसके बाद सभी जिलों के डीसी म्यूटेशन के मामलों को गंभीरता से ले रहे हैं। इसी कड़ी में हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने 6 अंचल अधिकारियों को म्यूटेशन के पेंडिंग आवेदनों को लेकर शो कॉज किया है और उनसे दो दिन में जवाब मांगा है। उन्होंने सदर, बरही, बड़कागांव, कटकमदाग, बरकट्ठा और पदमा के सीओ को शो कॉज किया है।

ये भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी बने शिवराज सिंह चौहान, हिमंत विश्व सरमा बने सह प्रभारी

सदर अंचल में म्यूटेशन के 32102 आवेदन अस्वीकृत कर दिये गये हैं, वहीं 30 दिनों से अधिक का 13 और 90 दिन से अधिक का 4 आवेदन यहां लंबित पड़ा है। बरही अंचल में 6997 आवेदन अस्वीकृत हुए हैं। हां 30 दिन से अधिक का 12 और 90 दिन से अधिक का दो आवेदन पेंडिंग है। बड़कागांव अंचल में 668 आवेदन अस्वीकृत किये गये हैं, जबकि 30 दिनों से अधिक के 69 और 90 दिनों से अधिक के 303 आवेदन लंबित हैं। बरकट्ठा अंचल में 5795 आवेदन अस्वीकृत हुए हैं। 30 दिन से अधिक के 485 और 90 दिन से अधिक के 236 आवेदन लंबित हैं। पदमा अंचल में 2452 आवेदन अस्वीकृत किये गये हैं, जबकि 30 दिन से अधिक के 14 और 90 दिन से अधिक के 5 आवेदन लंबित हैं। जिले के 16 अंचलों में म्यूटेशन के लिए आए आवेदन और उसका रिजेक्शन का आंकड़ा चौंकाने वाला है। 12 जून तक जिले के 16 अंचल में कुल 199162 आवेदन आये। इसमें 90645 आवेदन पर विचार करते हुए म्यूटेशन का कार्य पूर्ण किया गया, जबकि 6298 म्यूटेशन पेंडिंग में डाल दिए गए। इनमें 972 वैसे म्यूटेशन के आवेदन हैं, जो 30 दिन का समय अवधि पार कर चुके हैं, जबकि 74 आवेदन 90 दिन के समय अवधि को भी पार कर चुके हैं और यह आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं। पूरे जिले के सभी अंचलों में कुल 102238 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। जिन आवेदनों को रिजेक्ट किया गया ना ही उसका कारण स्पष्ट किया गया और ना ही आवेदक को इसकी सूचना दी गई।