HC : बांग्लादेशी घुसपैठ पर हाई कोर्ट हुआ सख्त, केंद्र से मांगा जवाब

187

रांची : झारखंड के संथाल परगना में लव जिहाद और लैंड जिहाद का मामला सामने आया है. दरअसल झारखण्ड के बांग्लादेश बॉर्डर पर सैकड़ों के तादाद में बांग्लादेशी लोग अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर के झारखण्ड के आदिवासी लड़कियों से शादी कर पंचायतों में चुनाव लड़ा कर खुद को भारतीय नागरिक बनाने का तरीका अपनाया जा रहा है. इसी मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायधीश की खंडपीठ में एक पीआईएल दायर किया गया है. दनियल दानिश नाम के युवक के द्वारा दायर याचिका सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से रिपोर्ट की मांग की है.

 

बार्डर इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे

अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि झारखण्ड के बांग्लादेश बॉर्डर से जुड़े साहेबगंज और उसके आसपास के इलाके में इन दिनों अवैध मदरसों के संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. साथ ही संपोषित तरीके से संचालन किया जा रहा है. जिसमें बांग्लादेशी घुसपैठ भारत में शरण लेकर आदिवासी महिलाओं का धर्मांतरण हो रहा है. यही नहीं बांग्लादेशी घुसपैठ आदिवासी महिलाओं को प्यार के जाल में फंसा कर उनसे  विवाह कर रहे हैं.  साथ ही साथ उनसे विवाह कर आरक्षित क्षेत्र में चुनाव लड़ा कर सरकारी मद का उपयोग देश विरोधी ताकतों के लिए किया जा रहा है. अधिवक्ता ने कहा कि युवतियों से शादी कर संथाल के आरक्षित सीटों पर उनसे चुनाव लड़ा कर चुनाव जितवा कर सरकारी मद में आने वाले पैसे का इस्तेमाल देश विरोधी कार्यों के लिए किया जा रहा है.

 

हाईकोर्ट ने मांगा केंद्रीय गृह मंत्रालय से जवाब

जामताड़ा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ जिले में बंग्लादेशी नागरिक यहां की लड़कियों से शादी कर रहे हैं और संपत्ति के लिए उन्हें मार दे रहे हैं. इससे स्थानीय जनसख्या प्रभावित हो रही है. इन क्षेत्रों में कई मदरसा खोल दिए गए हैं. इस पर सरकार की ओर से कोई रोकटोक नहीं लगाई जा रही है. इस पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार दोनों से जवाब मांगा है. दायर याचिका के माध्यम से मांग की गयी है कि भारत सरकार का गृह मंत्रालय रिपोर्ट दाखिल करें. बताएं कि झारखंड के बॉर्डर इलाके से कैसे बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड आ रहे हैं. उनके द्वारा झारखंड में लोगों को कैसे गुमराह कर रहे हैं. बात वैवाहिक संबंध स्थापित करने तक आ गई है.

 

ये भी पढ़ें : अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली