बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार का हेड क्लर्क ईडी कार्यालय पहुंचा, पूछताछ शुरू

64

रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) का हेड क्लर्क दानिश रिजवान मंगलवार को रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा। ईडी ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। वह ईडी के खिलाफ साजिश के आरोप में पूछताछ के लिए हाजिर हुआ है। इससे पूर्व सोमवार को बड़ा बाबू सहित तीन को ईडी ने समन भेजा था। इसमें दानिश को मंगलवार को ईडी के जोनल कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। ईडी के छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ कि हेड क्लर्क दानिश अपने मोबाइल से ईडी के गवाहों को धमकी देता था। छापेमारी के दौरान ईडी ने दानिश का मोबाइल जब्त किया था। ईडी को जांच के दौरान उसके मोबाइल में कई गवाहों के नंबर और बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है। पूछताछ के दौरान मोबाइल से मिले साक्ष्य के आधार पर ईडी उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें : झारखंड में तसर उत्पादन को मिल रहा बढ़ावा, आत्मनिर्भर बन रहीं खूंटी की ग्रामीण महिलाएं