21 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की निर्देशिका

यह निर्देशिका पूरी तरह से गैरकानूनी है: चिकित्सक संगठन

69

कोलकाता : हर साल की भांति इस साल भी 21 जुलाई को धर्मतल्ला में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और ब्लड बैंकों को तैयार रहने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया गया है। ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई विशिष्ट लोगों ने इस निर्देशिका पर सवाल खड़ा किया है। एक राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम के लिए सरकारी तौर पर विज्ञप्ति क्यों जारी हो रही है, इस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
21 जुलाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले तृणमूल कार्यकर्ताओं को साल्टलेक के सेंट्रल पार्क के मैदान में ठहरने की व्यवस्था की गई है। धर्मतल्ला में मूल कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी मुख्य वक्ता होते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो निर्देशिका जारी की गई है उसमें कहा गया है कि उस दिन कोलकाता में बड़ी मात्रा में लोग जुटेंगे। किसी भी तरह की आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की मेडिकल टीम को तैयार रखना होगा। ब्लड बैंक को भी पर्याप्त मात्रा में रक्त की व्यवस्था रखनी होगी।
चिकित्सकों के संगठनों का कहना है कि यह निर्देशिका पूरी तरह से गैर-कानूनी है। एक राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम को लेकर सरकारी तौर पर निर्देशिका जारी नहीं की जा सकती। वैसे भी राज्य के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों और नर्सों की कमी है। पिछले साल भी इस तरह की निर्देशिका को लेकर विवाद गहराया था।