सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानहानि का दर्ज़ किया केस

212

रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बीच चल रहा विवाद अब कोर्ट तक पहुंच चुका है। दरअसल, बन्ना गुप्ता ने बीते शनिवार को चाईबासा व्यवहार कोर्ट के एमपी-एमएलए के विशेष जस्टिस ऋषि कुमार की कोर्ट में सरयू राय के खिलाफ मानहानि का शिकायत दर्ज कराया। शिकायत के साथ कोर्ट में बन्ना गुप्ता की गवाही भी हुई। बन्ना गुप्ता की गवाही के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 29 मई की तारीख तय की है।बन्ना गुप्ता के वकील प्रकाश झा ने बताया कि पिछले 27 अप्रैल के बाद से मंत्री के खिलाफ सरयू राय द्वारा भ्रामक तथ्यों के आधार पर जिस तरह का खबर फैलायी गयी, उससे उनकी मर्यादा का हनन हुआ है। सरयू राय को लीगल नोटिस भेजते हुए माफी मांगने को कहा गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गयी। इसके बाद कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

 

ये भी पढ़ें : पुण्यतिथि पर याद किए गए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

 

सरयू राय को नोटिस भेजा गया था :

बन्ना गुप्ता के वकील द्वारा भेजी गयी नोटिस के जवाब में विधायक सरयू राय ने बयान जारी कर कहा था कि वे खुद चाहते हैं कि उन्हें कोट के सामने बात रखने का मौका मिले। प्रतिबंधित हाथियार और वीडियो चैट का विषय भी कोर्ट में ले जायें, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये। इस मामले में सरयू राय ने राज्यपाल से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी. बता दें कि, मंत्री बन्ना गुप्ता का फोन पर एक महिला से ‘‘अश्लील’’ बातचीत का कथित वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कहा कि, जब तक वीडियो के तथ्य और प्रमाणिकता की जांच नहीं हो जाती, हाय- तौबा नहीं मचाना चाहिए। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।