कोलकाता / नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में डीए मामले की सुनवाई फिर टल गई। इसे लेकर छह बार डीए मामले पर सुनवाई टली है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिलहाल मामले की सुनवाई स्थगित रखी गयी है लेकिन अगली सुनवाई की तारीख अधिसूचित कर दी गई है। शीर्ष अदालत ने बताया कि डीए मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।
बता दें, डीए मामले की पहली सुनवाई पिछले साल 5 दिसंबर को होनी थी लेकिन उस तिथि को सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद तीन बार और सुनवाई टाली गई। अंत में बताया गया कि इस मामले की सुनवाई 21 मार्च को होगी लेकिन ऐन वक्त पर मामले की सुनवाई फिर टाल दी गई।
इसके बाद मामले की सुनवाई 11 अप्रैल यानी मंगलवार को होनी थी लेकिन मंगलवार को न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी और न्यायाधीश संजय कुमार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई फिर से टाल दी।
उल्लेखनीय है कि मई 2022 में कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार के कर्मचारियों को 31 प्रतिशत की दर से डीए देने का आदेश दिया था लेकिन बंगाल सरकार ने उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की और तर्क पेश किया कि अगर हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक डीए दिया जाता है तो करीब 41 हजार 770 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसे वहन करना फिलहाल राज्य सरकार के लिए मुश्किल है।
बंगाल सरकारी कर्मचारी संगठन के वकील ने दावा किया कि बकाया डीए का भुगतान करने से राज्य पर भारी वित्तीय बोझ पड़ेगा लेकिन डीए सरकारी कर्मचारियों का हक है। इससे उन्हें कभी भी वंचित नहीं रह सकते। उसके बाद पिछले साल 5 दिसंबर को यह मामला सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट गया लेकिन डीए मामले की सुनवाई बार-बार टल रही है।