शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामलाः 13 जनवरी को बबीता सरकार की नौकरी पर सुनवाई

-कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

200

कोलकाताः शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार की लड़ाई कोर्ट में लड़कर नौकरी हासिल करने वाली बबीता सरकार की नौकरी से संबंधित मामले की सुनवाई और 4 दिन के लिए टाल दी गयी है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 13 जनवरी (शुक्रवार) को होगी।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने सोमवार को बबीता के मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी।

बबीता के मामले को 4 दिन और क्यों टाला गया ? यह स्पष्ट नहीं है। न्यायाधीश गंगोपाध्याय ने सोमवार को कहा कि मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार (13 जनवरी) को होगी।

इसे भी पढ़ेंः 10 तक न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे अधिवक्ता

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के आदेश पर स्कूल शिक्षक की नौकरी पाने वाली बबीता के खिलाफ मामले की सुनवाई सोमवार को होनी थी। इससे पहले पिछले गुरुवार को न्ययाधीश गंगोपाध्याय की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई थी।

उस दिन भी कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया, बल्कि न्यायाधीश ने बबीता को मंत्री की बेटी अंकिता अधिकारी से मिले पैसे अलग रखने को कहा था, क्योंकि भविष्य में इसे वापस करना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि बंगाल के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी की गैरकानूनी नौकरी को रद्द हुई। अंकिता की जगह बबीता सरकार को नियुक्त किया गया था।

लेकिन हाल ही में बबीता का एकेडमिक सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें जो अंक मिले थे वह एसएससी को दिये गये अंक के मुकाबले कम थे। ऐसे में उनका एकेडमिक स्कोर कम है और कायदे से उन्हें भी नौकरी पर बने रहने का अधिकार नहीं है।

इसके बाद बबीत ने हाईकोर्ट ने एक याचिका दायर की लेकन इसी बीच अनामिका राय नाम की एक अन्य अभ्यर्थी ने भी हाईकोर्ट में याचिका लगाकर बबीता की नौकरी उन्हें देने की मांग की है। अनामिका ने दावा किया है कि उनका अंक बबीता से ज्यादा है।