HEC के अफसरों ने 15 माह से वेतन न मिलने पर निदेशक को बनाया बंधक

384

रांची : गुरुवार को एचईसी के अधिकारियों ने निदेशक (उत्पादन) एसके मनोचा को एचएमबीपी भवन के अंदर छह घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उन्हें कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया गया। काफी समझाइश के बाद रात करीब नौ बजे घेराव समाप्त हुआ। एचईसी अधिकारियों के अनुसार श्री मनोचा की पहल पर दोपहर 3:00 बजे अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया।

भुगतान कब किया जाएगा? 15 माह से वेतन लंबित है। अब परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। इस पर श्री मनोचा ने अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे अधिकारी भड़क गए। वे एचएमबीपी मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और निदेशक (उत्पादन) के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इधर, घेराबंदी समाप्त होने के बाद निदेशक (उत्पादन) ने कहा कि वह अकेले कोई निर्णय लेने में असमर्थ हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह सभी निदेशकों की उपस्थिति में वे वेतन भुगतान और कंपनी चलाने की विस्तृत योजना साझा करेंगे। गौरतलब है कि एचईसी के अधिकारी वेतन सहित अपनी मांगों को लेकर पिछले 107 दिनों से एचईसी मुख्यालय के सामने धरना दे रहे हैं।