हेमंत सोरेन से ईडी 5 घंटों से कर रही है पूछताछ
इडी की टीम एक हज़ार करोड से अधिक अवैध खनन घोटाले मामले में पूछताछ कर रही है
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इडी की टीम पिछले 5 घंटों से लगातार पूछताछ कर रही है। इडी की टीम एक हज़ार करोड से अधिक अवैध खनन घोटाले मामले में पूछताछ कर रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दोपहर 12 बजे इडी ऑफिस पहुंचे थे, जिसके बाद से इडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके भाई बसंत सोरेन भी आए थे, लेकिन ईडी ने अंदर आने से मना कर दिया था।
बसंत सोरेन ने बताया कि यह सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन झारखंड की जनता सब कुछ समझ रही है और किसी भी हालात में यह सरकार स्थिर नहीं होगी।
आपको बता दें कि इडी की टीम झारखंड के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 मई से लगातार छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इडी की टीम ने सबसे पहले आईएस पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को उसके बाद आईएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को कई अहम जानकारियां मिली थी, जिसके आधार पर पंकज मिश्रा और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
फिलहाल इस पूरे मामले की इडी की टीम जांच कर रही है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें – पीएलएफआई उग्रवादियों ने पावर ग्रिड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर में लगाई आग