हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज HC में फिर होगी सुनवाई

72

रांची : लैंड स्कैम मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में आज फिर सुनवाई होगी. बुधवार को दो घंटे से अधिक समय तक चली बहस में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी. इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 13 मई यानी आज की तारीख तय की है.  बुधवार को ईडी न कोर्ट को बताया कि तत्कालीन सीओ मनोज कुमार ने अपने बयान में कहा था कि अभिषेक प्रसाद पिंटू और सीएमओ में कार्यरत उदय शंकर के कहने पर उन्होंने हल्का कर्मी भानू प्रताप को इस भूमि का सर्वे करने को कहा था. अभिषेक प्रसाद ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने उस भूमि को लेकर जो भी निर्देश दिए वह हेमंत सोरेन के कहने पर ही दिए. वकील ने कहा कि बचाव पक्ष ने सबूतों पर जो सवाल खड़े किए हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं, क्योंकि राज्य सरकार के कर्मचारियों की मौजूदगी में सभी सबूतों को सील किया गया है और जब्ती सूची पर सबका हस्ताक्षर है. ईडी का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन के वकील को लिखित बहस जमा करने का निर्देश दिया है.

 

ये भी पढ़ें : पीएमएलए कोर्ट में पेश हुए जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा, ईडी ने मांगी रिमांड