हजारीबाग में दिखा जंगली हाथियों का झुंड

80

हजारीबाग : झारखंड में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में इन दिनों हाथियों के अलग-अलग झुंड बस्तियों में जान-माल को नुकसान मचा रहे हैं तो दूसरी तरफ इनके आतंक से लोग परेशान हैं. हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड के पूर्वी व पश्चिमी वन क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जंगली हाथियों का झुंड जमकर तांडव व उत्पात का कहर बरपाया है. लाखो की संपति को पूरी तरह से तहस नहस कर डाला है. वही वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड गांव-गांव घूम रहा है और खेतों में खड़ी फसलों को रौंद रहा है और मिट्टी के घरों को तोड़ रहा है. डर के कारण एक दर्जन गांवों के लोग रात जागकर गुजार रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें : सामूहिक दुष्कर्म से आहत बीएयू की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा