Hero No-1 गोविंदा के आगे सब फेल

गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 में मायानगरी मुंबई में हुआ था

151

मुंबई । गोविंदा बॉलीवुड के वो सितारे हैं जिनकी हुनर ने सबको कायल किया हुआ है। एक्टिंग से लेकर डांस तक सब में गोविंदा का कोई जवाब नहीं, वे लाजवाब हैं। सबको याद है 90 का वो दशक जब गोविंदा ने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया था। 90 का दौर एक ऐसा दौर था जब एक साल में इनकी बहुत सारी फिल्में रिलीज होती थीं। बॉलीवुड के इन्हीं मशहूर सितारे का आज जन्मदिन है।

यह भी देखें :  Urfi Javed दुबई पुलिस की हिरासत में!

आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें

गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 में मायानगरी मुंबई में हुआ था। इनका फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी है। इनके पिता अरुण कुमार अनुजाथे अपने समय के एक बहुत ही उम्दा एक्टर थे और वहीं इनकी मां निर्मला देवी एक गायिका थीं। ऐसे में गोविंदा में भी एक्टिंग का हुनर तो आना ही था। 15 साल की उम्र में गोविंदा ने कई बार ट्रायल्स दिए थे। हालांकि उस वक़्त इनकी उम्र बेहद कम थी इसीलिए उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया।

90 के दशक में इनसे बेहतर एक्टर तो थे मगर लोगों में इनकी दीवानगी सर पर चढ़कर बोलती थी। बता दें कि थिएटर में जब इनके नाम की कोई फ़िल्म लगती थी तो बाहर टिकट के लिए मारा मारी तक हो जाती थी। आलम यह था कि लोग थियेटर के बाहर से ही यह अंदाजा लगा लिया करते थे कि गोविंदा की पिक्चर रिलीज हुई है।

वहीं अगर गोविंदा की व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो गोविंदा ने बहुत ही कम उम्र में शादी कर ली थी। इनका करियर उस समय शुरू भी नहीं हुआ था जब वे अपनी पत्नी सुनीता के साथ सात फेरे लिए थे। इन्होंने कई दिनों तक अपनी शादी को राज ही रखा था क्योंकि इनका मानना था कि इसका असर इनके करियर पर पड़ सकता है।

गौरतलब है कि गोविंदा एक ही चीज़ के लिए नहीं जाने जाते हैं। एक्टिंग के साथ- साथ डांस और गाने के लिए भी इन्हें जाना जाता है। इन्होंने 1986 में फ़िल्म ‘इल्जाम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इससे उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इन्हें असल कामयाबी मिली ‘लव 86’ से। फिर तो धीरे- धीरे इन्होंने हर दिल पर राज करना शुरू कर दिया। वहीं एक दौर ऐसा भी था जब बॉलीवुड में तीनों खान की काफी पॉपुलैरिटी थी पर तीनों खान को गोविंदा ने अकेले ही टक्कर दे रखा था। बॉलीवुड में शायद ही कोई अभिनेत्री हो जिसने गोविंदा के साथ काम न किया हो। बिग बी से लेकर सलमान खान तक और माधुरी से लेकर करिश्मा कपूर तक सबने गोविंदा के साथ काम किया है।

अपने जीवनकाल में गोविंदा को अपने कामों के लिये बहुत अवार्ड मिल चुके हैं। इसके साथ ही गोविंदा 2004 से 2009 तक संसद भवन के सदस्य भी रह चुके हैं। गोविंदा की पहली फिल्म 1986 में इल्जाम आयी थी और अब तक वे तक़रीबन 165 हिंदी फिल्में कर चुके हैं। गोविंदा के नाम बॉलीवुड में एक वर्ष में सबसे अधिक फिल्‍म देने का रिकॉर्ड दर्ज है इनके पास बॉलीवुड के हर विभाग में न० १ का तमगा हासिल है।

गोविंदा और धवन कई सफल कॉमेडी फिल्में दिए जिनमें शामिल हैं राजा बाबू (1994), कुली नंबर 1 (1995), साजन चले ससुरल (1996) बनारसी बाबू (1997), दीवाना मस्ताना (1997), हीरो नंबर 1 (1997), बड़े मियां छोटे मियां (1998) और हसीना मान जायगी (1999)। उन्हें हसीना मान जायगी के लिए फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन पुरस्कार और साजन चले ससुराल का फिल्मफेयर स्पेशल अवार्ड मिला