आलाकमान के फरमान ने अपने ही सांसद, विधायकों को किया पैदल
BJP नेताओं को नहीं मिलेगी सरकारी गाड़ी,करना होगा अपनी गाड़ी का इस्तेमाल
दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता अब सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। दरअसल वाहन व्यवस्था को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देंशों के मुताबिक अब पार्टी के नेता, सासंद, विधायक सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़े : दिलीप घोष के भिखारी वाले बयान के बाद से टीएमसी हमलावर
वहीं निर्देशों में साफ कहा गया है कि बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को सरकारी गाड़ी की सुविधा नहीं मिलेगी साथ ही सभी नेता अपनी ही कार का इस्तेमाल करेंगे। दरअसल अब तक पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी संगठनात्मक कार्यक्रमों के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। गौरतलब है कि सांसद, विधायक, MLC बनने के बाद सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
दरअसल कार्यालय से कार, ड्राइवर की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता था। वहीं, अब बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को ये सुविधाएं नहीं दी जाएगी। अब इन निर्देशों के मुताबिक प्रदेश पदाधिकारियों को अपने वाहन से ही कार्यक्रम में आना-जाना होगा। अब जब यह वाहन व्यवस्था के नियम बनाए गए हैं तो इसको लेकर शीर्ष स्तर पर नाराजगी जतायी जा रही है।