झारखंड हाई कोर्ट ने वीरेंद्र राम के सहयोगी तारा चंद की जमानत याचिका पर ईडी से मांगा जवाब

58

रांची : झारखंड हाई कोर्ट टेंडर घोटाला के जरिए अवैध कमाई करने और उसे अलग-अलग जगह निवेश कर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित इंजीनियर चीफ वीरेंद्र राम के सहयोगी तारा चंद की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। शुक्रवार की सुनवाई के दौरान अदालत ने जमानत याचिका पर ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब अदालत इस मामले में चार सप्ताह बाद सुनवाई करेगा। तारा चंद पर आरोप है कि वह वीरेंद्र राम के कालेधन को विभिन्न खातों से सफेद बनाकर वीरेंद्र राम के पारिवारिक सदस्यों के खाते में जमा करवाता था।इसके लिए वह मुकेश मित्तल का सहयोग लेता था। वीरेंद्र राम और तारा चंद दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

 

ये भी पढ़ें : धनबाद के मंडल कारागार में छापेमारी, खंगाले गए कैदी वार्ड