हाईकोर्ट ने ट्रैफिक एसपी को किया तलब, लगाई फटकार

77

रांची : बुधवार को सुबह हाई कोर्ट के पास जाम होने को हाईकोर्ट ने काफी गंभीरता से लिया। हाईकोर्ट ने दोपहर करीब 12:00 बजे ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम को तलब किया।

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हाई कोर्ट के पास वन वे होने के कारण जाम की समस्या होने पर कड़ी नाराजगी जताई, मौखिक कहा कि हाईकोर्ट के पास जाम की समस्या हुई जिससे जज, वकील इन सभी को कोर्ट पहुंचने में देरी हुई है।

इस पर ट्रैफिक एसपी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राजेंद्र चौक के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है इसलिए ट्रैफिक की वन वे व्यवस्था की गई है।

लेकिन कुछ और मैनफोर्स लगाकर हाईकोर्ट के पास ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनाई जाएगी। ट्रैफिक एसपी ने कोई को आश्वस्त किया है कि जब तक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है।

तब तक हाईकोर्ट के करीब कुछ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जाएगा। बता दें कि राजेंद्र चौक से मेकॉन चौक के बीच वन वे व्यवस्था के कारण हाईकोर्ट के नजदीक वाली सड़क से लोगों का आवागमन हो रहा है।

जिसे लेकर हाईकोर्ट के पास बुधवार को सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जाम देखा गया था। हालांकि ट्रैफिक एसपी को कोर्ट में तलब करने के बाद दोपहर 2:00 बजे के बाद से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो गई थी।

 

यह भी पढ़ें – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाईबासा से पहले आएंगे रांची