झारखंड में पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए दौरे कर रहें गृह मंत्री : झामुमो

2019 की हरा के बाद सत्ता के लिए व्याकुल हो गई है भाजपा : सुप्रियो भट्टाचार्य

81

रांची: झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गृह मंत्री अमित शाह के देवघर दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लगता है झारखंड में जल्द ही चुनाव आने वाला है। यही वजह है कि लगातार अमित शाह का दौरा राज्य में हो रहा है। 2014 और 2019 में भी भाजपा के नेता इसी तरह झारखंड का दौरा करते रहे हैं. सारे लोकलुभावने कार्य राज्य में ही हो रहे हैं. 2019 में जनता ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था, कोल्हान में पूरी तरह साफ हो गए, संथाल में भी करारा जबाव मिला अब पूरे झारखंड में उनकी पार्टी का सफाया होने जा रहा है इसलिए लगातार झारखंड आ रहे हैं.

झारखंड के लिए केंद्रीय बजट में कोई घोषणा नहीं

2019 के चुनाव में भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद से ही बीजेपी व्याकुल हो गई है। अमित शाह के आगमन की पूर्व संध्या पर भाजपा नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला। ये पहली बार हमने सुना। पिछले एक साल से ईडी, सीबीआई, आईटी समेत कई जांच एजेंसियों का नाम तेजी से सुना जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए बजट में कोई घोषणा नहीं की गई है।

शेयर मार्केट में डूब रहा देश का पैसा

अडानी को लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश का सबसे ज्यादा पैसा शेयर मार्केट में डूब गया। अमेरिका की एक रिसर्च कंपनी हिडनबर्ग की रिपोर्ट आयी जिसमें कहा गया कि अडानी समूह का तेजी से विकास सन 2014 से शुरू हुआ। रिसर्च कंपनी ने इसकी जांच शुरू की। लेकिन इस पर ईडी, आईटी और आरबीआई खामोश है। कुछ खोमोशी बीजेपी को अच्छी लगती है। इस मामले पर भारत सरकार भी खामोश है। कुछ भी नहीं बोल रही है। अभी तक एक भी एफआईआर दर्ज नहीं नहीं हुआ। अडानी प्रकरण मामले पर सुप्रीम कोर्ट को जांच करनी चाहिए। अडानी प्रकरण को लेकर जेएमम आंदोलन करेगी। उन्होंने ईडी को गुजरात और मुंबई जाने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें — साहिबगंज डीसी और  विधायक इरफान अंसारी से सोमवार को ईडी करेगी पूछताछ