रांची : राजधानी रांची के अग्रसेन भवन में नई दिशा के बैनर तले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें नई दिशा से जुड़े लोगों ने उनका अभिनंदन और उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहां की रांची लोकसभा क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमें प्यार और आशीर्वाद लगातार दिया है. विगत शनिवार को इचागढ़ में था और 47 डिग्री टेंपरेचर में जिस तरह जनता ने हमें प्यार दिया यह प्यार और उत्साह मेरे लिए एक तरह की जिम्मेदारी के रूप में है. हमारी मुलाकात केंद्रीय मंत्रियों से हुई है और उन्होंने मुझसे पूछा है कि झारखंड को कितने पैसे की जरूरत है आप प्रोजेक्ट लगाइए हम उसे पूरा करेंगे आने वाले दिनों में अन्य प्रदेशों की राजधानी की तरफ झारखंड को भी लखड़ करेंगे रांची के आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए पीएम की तरफ से 6 हजार करोड़ का प्रस्ताव आ चुका है.
ये भी पढ़ें : रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत