अकादमी पुरस्कार से सम्मानित परीक्षित महतो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

72

बोकारो : राष्ट्रपति द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित परीक्षित महतो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बता दे कि चंदनकियारी के खेड़बेड़ा गांव के शिव मंदिर प्रांगण में जहां मूख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी, प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी मौजूद रहे. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने परिक्षित महतो को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चंदनकियारी के छऊ नृत्य कलाकार परिक्षित महतो को राष्ट्रपति दुर्पोदी मूर्मू के हाथों सें सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिससे चंदनकियारी विधानसभा का नाम रोशन पूरे देश भर में हुआ. वही नेता प्रतिपक्ष ने अपने सहयोगी दल आजसू पार्टी के पूर्व विधायक पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने जिन्हें दो बार खारिज कर दिया हैं. वे अपना मानसिक संतुलन खो चुका हैं. ऐसे लोग अनरगोल वयान बाजी करते रहेंगे. 2014 के बाद सें चंदनकियारी के विकास की सुगंध प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में फैल रही हैं. जिससें पूर्व विधायक की बेचैनी बढ़ गई है. अब उन्हें दूसरा रास्ता देखना चाहिए. वहीं पर छऊ नृत्य कलाकार ने अपने कला प्रस्तुत कर दिखाया.

 

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘शैतान’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग