मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत

45

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में रविवार देर रात राजगढ़ जिले के पिपलोदी गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की जानकारी सामने आई. इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें 4 घायलों को भोपाल के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. इस हादसे में घायल हुए कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. इस ट्रॉली में करीब 60 लोग सवार थे. वहीं ट्रॉली चालक नशे में धुत था. गाने की तेज आवाज भी थी. ट्रॉली पर सवार जब लोगों ने ड्राइवर से रफ्तार धीमी करने को कहा उसने उनकी नहीं सुनी और नशे में झूमता रहा.इसी दौरान अचान ट्रॉली का बैलेंस बिगड़ा जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानिय लोगों ने भी इस हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद की. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संभव मदद के लिए लोगों को आश्वस्त किया है. वहीं इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखदाई है. अपने स्वजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’

ये भी पढ़ें : रांची में आज भी होगी बारिश, पूरे झारखंड में ऑरेंज अलर्ट