साइबर ठगी का शिकार हुआ होटल संचालक

208

जामताड़ा : जामताड़ा में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने एक होटल संचालक को सेना के जवानों के लिए खाना बनाने का ठेका देकर उनके खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिये. साइबर ठगी का शिकार हुए होटल संचालक ने जामताड़ा साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में होटल संचालक ने कहा है कि साइबर अपराधी ने 25 जवानों के लिए खाना मंगवाया था. फिर क्यूआर कोड भेजकर भुगतान करने को कहा. क्यूआर कोड स्कैन करने पर खाते से एक लाख रुपये निकल गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित निकेश साहू का मिहिजाम थाना क्षेत्र के चितरंजन थाने के सामने सई नाम से होटल है. 8 अप्रैल को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने सेना का अधिकारी बनकर 25 जवानों के लिए खाना मंगवाया. दोपहर ढाई बजे निकेश साहू ने उसी नंबर पर कॉल कर खाना पहुंचाने को कहा. वहां से तैयार भोजन की फोटो भेजने को कहा ताकि गेट पास बन सके. पेमेंट मांगने पर कॉल करने वाले ने बारकोड भेजकर कहा कि स्कैन करके पेमेंट कर दिया जाएगा. निकेश के बारकोड को स्कैन करने के दौरान उसके खाते से एक लाख रुपए निकल गए. खाते से पैसे निकले तो निकेश को साइबर फ्रॉड का शक हुआ. इसकी जानकारी उसने यश बैंक में कार्यरत अपने भाई को दी. निकेश ने जामताड़ा साइबर थाने पहुंचकर अपना बैंक खाता फ्रीज करवाया और शिकायत दर्ज कराई.

 

ये भी पढ़ें : उत्साह के साथ मनाया जा रहा ईद पर्व