कैसे नष्ट कर दी गई बूथ की वीडियो फुटेज, हाईकोर्ट ने बीडीओ को लगाई फटकार

93

 

कोलकाता: बहरामपुर के बेलडांगा-2 ब्लॉक के काशीपुर ग्राम पंचायत के एक बूथ पर दोबारा चुनाव नहीं होने के मामले में बीडीओ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उस ब्लॉक के एक बूथ से पराजित सीपीएम प्रत्याशी नसीमा बेगम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके एजेंटों को मतदान के दिन और मतगणना के दिन पीटा गया। फिर भी बूथ पर दोबारा चुनाव नहीं हुआ। मामला कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ के समक्ष आया। मंगलवार को मामले की सुनवाई के लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ को हाईकोर्ट में तलब किया गया था।

हाईकोर्ट के बेलडांगा-2 ब्लॉक के बीडीओ ने बताया कि उनके प्रभार वाले बूथों में से दो बूथों पर दोबारा चुनाव हुआ है लेकिन नसीमा बेगम का बूथ उस सूची में नहीं था। कारण के तौर पर बीडीओ ने बताया कि उस बूथ का सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित नहीं किया जा सका। बीडीओ का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा, इसलिए उस बूथ पर दोबारा चुनाव संभव नहीं था, लेकिन बेलडांगा-2 ब्लॉक के बीडीओ से हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं है। यहां जज का सवाल है कि वीडियो फुटेज को कैसे नष्ट किया जा सकता है! तो फिर सीसीटीवी लगाने का उद्देश्य क्या है?

न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने संबंधित प्रखंड के बीडीओ को कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया। साथ ही, न्यायाधीश ने पीठासीन अधिकारी को भी मामले में शामिल करने का आदेश दिया। इस बीच आठ अगस्त को उस पंचायत में बोर्ड का गठन होना है। हालांकि, हाईकोर्ट ने बताया है कि अगर बोर्ड बन भी गया तो बोर्ड का भविष्य केस के फैसले पर निर्भर करेगा। इस मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को है।