धनबाद: यात्रियों की भीड़ रेलवे की तमाम तैयारियों पर भारी पड़ रही है. गुरुवार को बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी. ट्रेनों में जगह पाने के लिए लोग जद्दोजहद करते दिखे. हालात ऐसे बने कि ट्रेनों में जगह नहीं मिली. ज्यादातर ट्रेनों में जनरल डिब्बे कम होने से भीड़ स्लीपर में शिफ्ट हो गई है. स्लीपर कोच अनारक्षित कोच बन गए हैं. धनबाद से खुलने वाली गंगा-दामोदर, गंगा-सतलज से लेकर मौर्य एक्सप्रेस तक के स्लीपर कोच में जनरल यात्रियों की फौज उमड़ी. जिनके पास आरक्षित बर्थ का टिकट थे वे यात्री भी अपनी सीट तक पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की करने को मजबूर दिखे. ट्रेनों के जनरल डिब्बों में सवार होने को लेकर मची धक्का-मुक्की के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की घोषणा की. धनबाद से रक्सौल के लिए शुक्रवार की सुबह जनरल डिब्बों वाली स्पेशल ट्रेन की सूचना दी गई है. छठ के दौरान दुर्घटना मुक्त रेल परिचालन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. 19 नवंबर की शाम पहला अर्घ्य है और 20 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया जाएगा. इस दौरान छठ घाटों पर काफी भीड़ होगी. इसे ध्यान में रखकर रेलवे ने 19 की शाम से 20 नवंबर की सुबह तक वैसे स्थानों पर ट्रेनों की गति कम करने का निर्देश दिया है, जो तालाब के आसपास या किनारे पर हैं.
ये भी पढ़ें: नहाय-खाय पर सब्जियों के दाम आसमान पर…!!