लोहरदगा में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

93

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के कोरगो गांव और उसके आस पास के जंगल में हार्डकोर नक्सली 15 लाख के ईनामी रवीन्द्र गंझू के दस्ते के साथ 29 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को 5 लाख के इनामी नक्सली को ढेर करने और एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने के बाद एक और सफलता मिली है।

गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया है। अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

29 दिसंबर को जिसे के बगड़ थाना क्षेत्र के कोरगो गांव के आस पास के जंगलों में माओवादी नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली रविंद्र गंझू के दस्ता द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा होने की सटीक सूचना प्राप्त होने पर तत्काल एक सर्च अभियान चलाया गया।

सर्च ऑपरेशन में इस दस्ते से संयुक्त सुरक्षा बलों की भीषण मुठभेड़ हुई। तत्पश्चात अभियान दल द्वारा कोरगो जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया। सर्व अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया जिसमें एक उग्रवादी जख्मी था जिसने अपना नाम चन्द्रभान पाहन उर्फ सीबी पाहन तथा दूसरे उग्रवादी ने अपना नाम गोविन्द विरिजिया बताया।

दोनों भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर हैं। जख्मी उग्रवादी चन्द्रभान पाहन की इलाज के दौरान मृत्यू हो गई। वहीं मृत नक्सली चंद्रभान पाहन की सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा पहचान करा कर शव को सौंप दिया गया।

सुरक्षाबलों की मिली कामयाबी
वही दो दिन चले सर्व अभियान के दौरान गिरफ्तार नक्सली गोविंद बिरीजिया के निशानदेही पर सुरक्षाबलों द्वारा 29 दिसंबर 2022 को सर्व अभियान के क्रम में भारी मात्रा में विस्फोटक जिसमे 200 आईईडी, कोडेक्स वायर, हथियार कारतूस, नक्सली कागजात, मोबाईल फोन, दवा एवं दो पिट्ट् दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ बरामद किया गया।

वहीं फिर से अभियान में सुरक्षाबलों के द्वारा 30 दिसंबर को आधुनिक हथियार बरामद किया गया। जिसमे एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, दो 303 राइफल, एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल एवं 500/- से अधिक गोलियां बरामद की गई है।

इस अभियान में सीआरपीएफ, लोहरदगा पुलिस, झारखंड जगुवार और सेट बल के जवान शामिल है। वहीं जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट राहुल कुमार, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, अभियान एसपी दीपक पांडे, कई धानों के थानेदार सहित जवान शामिल रहे।

पूरे अभियान पर लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा ऑपरेशन कोरगो की सफलताएं सभी शहिद पुलिसकर्मियों के परिवार की है और हम नक्सलियों की खात्मे के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे और अभियान चलते रहेंगी। नक्सलियों से अपील हे सरकार की पॉलिसी के तहत सरेंडर करे नहीं तो मुठभेड़ में मारे जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें – हादसे में पुलिस जवान सहित तीन की गयी जान