धूप-छांव के खेल से बढ़ेगी उमस, तेजी से चढ़ेगा पारा!

110

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आज मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. रात के समय का भी तापमान सामान्‍य बना रहेगा. इसमें अधिक उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है. हालांकि, गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस दिन चटख धूप की वजह से गर्मी का अधिक एहसास हो सकता है. वहीं शनिवार को आसमान में अधिक बादल छाए रहने की संभावना है और रविवार को धूप-छांव का खेल पूरे दिन बरकरार रहेगा. वहीं अगर धनबाद की बात करें, तो यहां भी आज मौसम साफ रहेगा. यहां भी आने वाले दिनों में मौसम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.

 

ये भी पढ़ें : अल्जाइमर के मरीज हैं राज्यपाल : ब्रात्य

अगले कुछ दिनों तक यहां भी धूप-छांव का खेल बरकरार रहने की संभावना है. हालांकि, इस दौरान गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. इस बीच धनबाद में वायु गुणवत्ता खराब होने की स्थिति में लोगों को अनावश्‍यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जा रही है. इससे सांस लेने में कठिनाई और गले में जलन का अनुभव हो सकता है. जमशेदपुर के घाटशिला में सोमवार को आए आंधी-तूफान से जन जीवन अस्‍त व्‍यस्त हो गया. इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं. हालांकि, आज से आगामी कुछ दिनों में यहां मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. आज यहां धूप खिले रहने के साथ गर्मी का एहसास पूरे दिन होता रहेगा. गुरुवार और शुक्रवार को तापमान में अधिक इजाफा होने की संभावना है.