रांची : श्रमिक और शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों लोगों ने आज आजसू पार्टी का दामन थामा. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो और केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने सभी को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. प 0 सिंहभूम जिले के सारंडा के मजदूर नेता जी रेड्डी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जी रेड्डी नोवामुंडी में टाटा स्टील प्लांट में इंटक के महासचिव हैं, वहीं रामगढ़, हजारीबाग और रांची क्षेत्र में कई शिक्षण संस्था के संचालक स्नेह नमन भी बड़ी संख्या में छात्रों और युवाओं के साथ पार्टी में शामिल हो गए.
श्रमिक नेता जी रेड्डी, शिक्षाविद स्नेह नमन और उनके समर्थकों का आजसू में स्वागत करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि पिछले एक सौ साल से राज्य में खनन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन आज तक भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा और नियोजन कि समस्या नहीं सुलझ सकी है, आये दिन मजदूर अपने हक़ और अधिकार के लिए आंदोलन करने पर मजबूर हैं, इसी तरह आज भी राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में विकास नहीं हो पाया है, छात्र और युवा दोनों सड़कों पर उतर कर आंदोलन के विवश हैं.
सारंडा के इंटक नेता ने कहा कि वे पिछले कई दशक से मजदूरों कि लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अब इंटक में वह मजबूती नहीं रह गयी है, अधिकारी मजदूरों कि बात सुनते ही नहीं है, इसलिए वे कोल्हान में आजसू नेता रामलाल मुंडा और सिद्धार्थ महतो से वार्ता के बाद के शरण में आये हैं, ताकि हम सभी लोग मिलकर मजदूरों का हक़ और अधिकार दिला सकें. रामगढ़, हजारीबाग और रांची इलाके में कई शिक्षण संस्थाओं का संचालन कर रहे युवा स्नेह नमन पार्टी कि सदस्यता ज्वाइन करते हुए कहा कि आजसू पार्टी छात्रों के संगठन के रूप में जानी पहचानी जाती है, आज भी आजसू छात्रों और युवाओं के विकास के लिए तत्पर रहती है, इसलिए वे आजसू का दामन थाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Demonetisation of 2000 rupees note : ये नोटबंदी है फायदेमंद, जानिए क्या है इसकी वजह