गुमला : जिले के घाघरा प्रखंड के खम्भा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी. वहीं मृतका का पति भी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई. वहीं घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में कराया गया. इस संबंध में मृतका के पिता पुनई उरांव ने रविवार को बताया कि उनकी बेटी सम्पति देवी और उनका पोता रामचंद्र उरांव शनिवार की रात 9:00 बजे बाड़ी के पास तार बाड़ देखने गए थे. इसी दौरान उनके दामाद ललितेश उरांव ने उनकी बेटी की पिटाई शुरू कर दी. दामाद के साथ आए अन्य लोगों ने भी उनकी बेटी की पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान उनकी बेटी के सिर पर टांगी से वार किया गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को मारने के बाद भी सभी वहीं खड़े रहे. वे डर से वहां नहीं गए. उन्होंने अपनी पत्नी यानु की मृतका की मां को मौके पर भेजा तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की गई. आत्मरक्षा में उनकी पत्नी ने दामाद पर रॉड से वार किया.
ये भी पढ़ें : झारखंड में 24 घंटे में और सक्रिय होगा मॉनसून, इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट
जिसमें वह घायल हो गया. पुनई उरांव ने यह भी बताया कि उनके दामाद और बेटी 5 वर्षों से अलग रह रहे थे. मेरी बेटी अपने बेटे और बेटी के साथ मेरे ही घर में रहती थी. पिछले वर्ष मेरी बेटी ने भरण-पोषण के खर्च को लेकर कोर्ट में केस किया था. इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दामाद ललितेश ने अपनी सास पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सास ने उसपर रॉड से हमला किया. जिसके कारण वह घायल हो गया. इसी के कारण उसके हाथ से उसकी पत्नी को टांगी लग गई और उसकी मौत हो गई. वहीं मृतका के पुत्र रामचंद्र उरांव ने बताया कि मैं और मेरी मां बाड़ी में तार से किए गए बाड़ को देखने गए थे. इसी दौरान मेरे पिता ललितेश उरांव पहुंचे. उनके साथ और लोग भी आये और बिना कुछ कहे ही उन्होंने मेरी मां की पिटाई शुरू कर दी और टांगी से मारकर मां की हत्या कर दी. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट चुंकी है.