मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में नागपुर निवासी भाजपा पदाधिकारी सना खान की हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि सना को सेक्सटार्शन गिरोह में शामिल होने के लिए बाध्य किया गया. यह गिरोह सना के पति और अन्य द्वारा संचालित किया जा रहा था. वह सना का उपयोग हनी ट्रैप के लिए करता था. पुलिस ने कहा है कि आरोपितों ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के कई लोगों को निशाना बनाया और पीड़ितों को ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये की उगाही की. सना खान की मां ने 20 अगस्त को नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को धमकी देकर गिरोह में शामिल होने के लिए बाध्य किया गया. पुलिस सना की हत्या के मामले में साहू और दो अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश के जबलपुर में 34 वर्षीय सना की हत्या कर दी गई थी. सना नागपुर में भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की पदाधिकारी थी. मरदिअ रिपोर्ट्स के मुताबिक साहू ने पुलिस को बताया कि सना उसकी पत्नी थी और उसने पैसे और व्यक्तिगत मुद्दों को लेकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को जबलपुर में एक नदी में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें : 2-4 महीने प्याज नहीं खाएंगे तो कुछ बिगड़ नहीं जाएगा : दादा भूसे