‘मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं, CM आवास पर मेरे साथ हुई मारपीट’, PCR को आया फोन, जांच में जुटी पुलिस

69

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके करीबी बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे सीएम आवास से मालीवाल ने PCR कॉल की थी. कॉल के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंची. मामले में पुलिस को अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. दिल्ली पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह कॉल वाकई स्वाति मालीवाल ने ही की थी या उनके नाम से किसी और शख्स ने.

ये भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान को पहना देंगे चूड़ियां’, बिहार में कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री

आपको बता दे कि बिभव कुमार हाल ही में तब सुर्खियों में आए जब दिल्ली सतर्कता विभाग ने उन्हें ‘अवैध नियुक्ति’ का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया. बिभव कुमार को 2007 में उनके खिलाफ ‘एक लोक सेवक को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए हमला करने और आपराधिक बल का उपयोग करने’ के मामले में बर्खास्त कर दिया गया था. इस बीच, फरवरी में बिभव को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी तलब किया था.