मैंने किसी का खून नहीं किया कि भाग जाऊंगा: मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप में सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट लिए

74

कोलकाता, सूत्रकार : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप में सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट लिए। उनके नाम इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। वर्ल्ड कप में शमी ने गेंद से धमाल मचाया था। विश्व कप के बाद वह आग बुझी नहीं। एक इंटरव्यू में जब शमी से उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछा गया तो वह गरज पड़े।

शमी का हसीन जहां से तलाक का केस चल रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि इस घटना ने उनके जीवन पर बड़ा प्रभाव छोड़ा है। मुझे पता है एक दिन सच सामने आएगा। मुझे जहां जाने को कहा गया, मैं वहां गया। 4-6 दिन से थोड़ी मानसिक परेशानी थी। लेकिन परिवार मेरे साथ था। फिर मैंने खुद को समझाया कि मुझे नए सिरे से शुरुआत करनी चाहिए। मैंने किसी की हत्या नहीं की है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप भी सच नहीं हैं। वर्ल्ड कप के दौरान हसीन ने शमी के बारे में खुलकर बात की। उस वक्त उन्होंने कहा था कि शमी जितना अच्छा खेलेंगे, जितना ज्यादा पैसा कमाएंगे, मेरे लिए उतना ही अच्छा होगा। अदालत मेरी बेटी का भविष्य सुरक्षित करेगी।

शमी ने 6 जून 2014 को हसीन से शादी की थी। वह रिश्ता अब निचली अदालत में है। हसीन ने आरोप लगाया कि शमी उनकी बेटी की तरफ देखते भी नहीं हैं। यह भी आरोप है कि अगर शमी बेहतर क्रिकेटर और बेहतर इंसान होते तो हमारी जिंदगी बेहतर होती। मेरी बेटी, मेरे पति और मैं एक अच्छा जीवन जी सकते थे। शमी को उनके लिए एक अच्छा इंसान बनना था। एक अच्छा क्रिकेटर होने के अलावा, एक अच्छा पति और पिता भी होना होगा, तभी समाज में अधिक सम्मान मिलेगा।