कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी दिसंबर में बड़ी घटना घटने की भविष्यवाणी पर सोमवार को अपना मुंह खोला। सीएम ममता बनर्जी के आवास कालीघाट के नजदीक हाजरा में भाजपा की आयोजित सभा में शुभेंदु अधिकारी ने दिसंबर में दी गई चेतावनी का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने आपको तीन तारीख बताई थी।
12, 14 और 21 दिसंबर। इन तीन तारीखों का मतलब है कि सरकार बदलेगी, मैंने ऐसा नहीं कहा था। 70 लोगों के साथ अन्य विधायकों को तोड़ करके सरकार बनाना, यह हमारी पार्टी नहीं है, हम इसे नहीं चाहते हैं ,लेकिन जनवरी में चूहे पकड़े जाएंगे।
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता का PM मोदी पर विवादित बयान, गृह मंत्री ने दिए FIR के निर्देश
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘विरोध सभा’ से तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी तक चूहे पकड़े जाएंगे।
सोमवार को प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार एक ही मंच पर दिखे। शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता के हाजरा में ‘प्रतिवाद सभा’ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।
ममता-अभिषेक के इलाके में खड़े होकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बाबूसोना पूंछ छोड़कर भाग गये हैं।
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने हाजरा में ममता और अभिषेक बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि क्या चूहों को पकड़ने के लिए कोई कॉल है? लेकिन चूहा पकड़ा जाना चाहिए। आपको चूहे को पकड़ना है। अब चूहे भाग रहे हैं। चूहा अब मेघालय चला गया है। पश्चिम बंगाल में प्रवेश करते ही चूहे पकड़ लिए जाएंगे।
राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बिना नाम लिए पार्टी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला बोला। दिलीप को कई बार मॉर्निंग वॉक पर निकलते समय मीडिया के सामने मुंह खोलते देखा गया है।
शुभेंदु ने अपना नाम लिए बिना दिलीप की ‘आदत’ पर कटाक्ष किया। कुछ दिनों पहले शुभेंदु ने दिसंबर के तीन दिनों का जिक्र किया था कि ‘धमाका’ होगा।
दिलीप ने सोमवार को दिल्ली में मीडिया को जवाब दिया। सोमवार को शुभेंदु ने कमेंट किया कि मैं मॉर्निंग वॉक पर बाहर जाकर प्रेस से कुछ नहीं कहता। शुभेंदु अधिकारी के इस बयान से फिर से भाजपा में आपसी कलह खुलकर सामने आ गई है।