मैं रोल बेचता था, किसी की जेब नहीं काटीः सुजीत बोस

54

कोलकाता: भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने शुक्रवार को राज्य के अग्निशमन मंत्री के घर पर छापेमारी की थी। ईडी अधिकारियों ने लेकटाउन में मंत्री के दो घरों और कार्यालयों की तलाशी ली थी। करीब 14 घंटे की तलाशी के बाद ईडी के अधिकारी देर शाम बाहर निकले। ईडी अधिकारियों के जाने के बाद सुजीत बसु ने कहा, “वे कहते हैं कि मैं रोल बेचता था। हां, मैंने बेचा था। मैंने किसी की जेब नहीं काटी। मैंने चोरी नहीं की।”

छापेमारी के दौरान कई घरों की तलाशी ली गई और परिवार के सदस्यों से करीब 14 घंटे तक पूछताछ की गई। रात करीब साढ़े आठ बजे ईडी के अधिकारी सुजीत बोस के घर से निकले। इसके बाद अग्निशमन मंत्री ने कहा, ”घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है, लेकिन कोर्ट के माध्यम से मामले की जांच चल रही है। नगर पालिका में नियुक्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मैं प्रेस के सामने खड़ा होकर कह रहा हूं कि अगर कोई काम के मामले में सुजीत बोस को एक पैसा भी दिया गया होगा तो मैं खुद ही अपना इस्तीफा भेज दूंगा।