“मैं चोरों को चैन से सोने नहीं दूँगा” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

140

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक धन के ‘लूटने वालों’ के लिए कठिन समय होगा और उनकी सरकार तीसरे कार्यकाल में न केवल उन्हें चैन की नींद से वंचित करेगी बल्कि उनका खजाना भी खाली कर देगी. झारखंड के कोडरमा में एक सार्वजनिक रैली में ‘लुटेरों और लुटेरों’ के लिए पीएम मोदी का सख्त संदेश राज्य में भारतीय गठबंधन सरकार के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार पर केंद्रित था. गौरतलब है कि झारखंड के कांग्रेस मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के पास से ईडी की छापेमारी के दौरान 35 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी. “मैं चोरों को चैन से सोने नहीं दूँगा. मैं उनकी नींद छीन लूंगा और उनका खजाना भी खाली कर दूंगा. आप इस धन के स्वामी हैं. इसे कोई चुरा या लूट नहीं सकता. हमारी सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, ”पीएम मोदी ने सार्वजनिक रैली में कहा और कहा कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इस वजह से उनसे नाराज हैं.

ये भी पढ़ें : हजारीबाग लोकसभा : सुरक्षा कारणों से भारत निर्वाचन आयोग ने 21 बरही और 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के कुल चार मतदान केंद्रों के केंद्र बदलने की दे दी मंजूरी