रांची : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ईडी ऑफिस पहुंचे. जहां ईडी के अधिकारी छवि रंजन से पूछताछ चल रही है. इसके साथ ही जमीन घोटाले में गिरफ्तार 7 आरोपी भी ईडी ऑफिस लाया गया था. छवि रंजन और 7 आरोपियों से आमने सामने बिठा कर ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ किया. साथ ही ईडी 7 आरोपियों को कोर्ट ले गयी, जहां फिर से आज उन्हे रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी. वहीं गिरफ्तार सभी 7 आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसके बाद सबकुछ नार्मल रहा कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव रहा. बता दें की सभी का रिमांड आज खत्म हो गया है, जबकि छवि रंजन से पूछताछ जारी है. वैसे इससे पहले भी छवि रंजन को ईडी ने दो समन जारी किया था. लेकिन उस वक्त वो ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. जिसके बाद ईडी ने तीसरा समन जारी कर छवि रंजन को सोमवार को 11 बजे क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने को कहा था. बता दें की सरकारी जमीन की हेराफेरी के मामले में ईडी ने 13 अप्रैल को आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार के साथ साथ जमीन करोबार से जुड़े कुल 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी कि थी. जिसमें ईडी को जमीन से जुड़े कई कागजात मिले थे.
इसे भी पढ़ें : Monk Died : साधु का फंदे से लटका शव बरामद, हत्या की आशंका
13 अप्रैल को छवि रंजन सहित 18 लोगो के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी
रांची में हुए जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रहा है. इस मामले में ईडी ने तीसरी बार समन कर रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सोमवार यानी की आज 24 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया. ईडी ऑफिस पहुंचने से पहले छवि रंजन बड़े अधिवक्ताओं से सलाह लिए . उन्हें आशंका है कि ईडी कार्यालय में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन और चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर उसे बेचा गया, इसका खुलासा ईडी ने किया है. इसकी पुष्टि भी फॉरेंसिक जांच में हो गई है.ईडी ने इस मामले में 13 अप्रैल को छवि रंजन सहित 18 लोगो के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें ईडी को बड़गाई के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप के ठिकाने से बड़ी मात्रा में सरकारी जमीन के दस्तावेज मिले थे. भानु प्रताप पर रेकर्ड में छेड़छाड़ कर जमीन की अवैध तरीके से म्यूटेशन करने का आरोप है. इससे पहले ईडी ने छवि रंजन को समन कर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. पर, उन्होंने दो हफ्ते का समय देने का आवेदन दिया था. इसके बाद ईडी ने छवि रंजन को सोमवार को हाजिर होने को कहा है.