IAS छवि रंजन आज दूसरी बार ED ऑफिस पहुंचे

301

रांची : जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के कार्यालय में गुरूवार की सुबह करीब 10.40 बजे रांची के पूर्व उपायुक्त आइएएस अधिकारी छवि रंजन पहुंच गए है. बता दे कि ईडी रांची में हुए भूमि घोटाले की जांच कर रहा है. इस मामले में अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. रांची के पूर्व डीसी अधिकारी छवि रंजन से आज एक बार फिर ईडी पूछताछ कर रही है. बता दे कि ईडी दूसरी बार छवि रंजन से पूछताछ कर रहे है. इससे पहले ईडी ने 24 अप्रैल को छवि रंजन से दस घंटे तक पूछताछ की थी. आज दिन के 11 बजे तक उनको उपस्थित होने के लिए कहा गया था. यह पूछताछ सेना की जमीन और चेशायर होम रोड जमीन घोटाले मामले को लेकर की जाएगी. ईडी ने जमीन से जुड़े दस्तावेजों, उनकी और उनके परिवार की संपत्ति और बैंक खातों का ब्योरा लेकर पहले 1 मई को ही बुलाया था, लेकिन बाद में नया समन जारी करते हुए 4 मई को आने को कहा गया. ईडी सूत्रों के मुताबिक, रांची में जमीन के कागजातों में हेर फेर और फिर उसकी बिक्री में तत्कालीन डीसी छवि रंजन की अहम भूमिका थी.

 

ये भी पढ़ें : गढ़वा : 5 साल की बच्ची की हत्या कर रेत में दफनाया

 

छवि रंजन के डीसी रहते ही रांची के बजरा, करमटोली स्थित सेना जमीन और चेशायर होम रोड की जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ.जानकारी के मुताबिक जमीन घोटाले में छवि रंजन और दलाल प्रेम प्रकाश की संलिप्तता के सीधे साक्ष्य ईडी को मिले हैं. सभी मामलों पर ईडी गुरुवार को छवि रंजन से दोबारा पूछताछ करेगी. ईडी ने आइएएस अधिकारी छवि रंजन, सीओ, राजस्व कर्मचारी सहित कई जमीन माफियाओं के यहां एक साथ 13 अप्रैल को छापेमारी की थी. गौरतलब है कि छवि रंजन सहित अंचलाधिकारियों पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन की खरीद-बिक्री को मंजूरी देने का आरोप है.बताया जा रहा है कि रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने यह कार्रवाई शुरू की थी. बता दें कि रांची में सेना की जमीन की रजिस्ट्री के मामले में रांची जिला प्रशासन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. दोनों ही जगहों पर जमीन की खरीद करने वाले, रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति, सरकारी पदाधिकारी जिनकी भूमिका रजिस्ट्री म्यूटेशन में है, वह ईडी के रडार पर हैं. सेना जमीन खरीद में फर्जीवाड़ा के मामले में ईडी मनी लाउंड्रिंग के पहलूओं पर जांच कर रही है. सेना से मिले दस्तावेजों के मुताबिक जमीन की खरीद बिक्री में बड़ी गड़बड़ी की पुष्टि भी हुई है.