विनय कुमार चौबे बने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रधान सचिव

91

रांची : आईएएस विनय कुमार चौबे को राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया. बता दें, आईएएस विनय कुमार चौबे ने 1 फरवरी को ही मुख्यमंत्री के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि राज्य में कोई मुख्यमंत्री नहीं था.

 

ये भी पढ़ें : Cabinet बैठक में 3 अहम प्रस्तावों को दी गई मंजूरी

विनय चौबे ने 1 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था :

आपको बता दें, ईडी ने जमीन घोटाला मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की गिरफ्तार किया था. हालांकि इससे पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपने मुख्यमंत्री पद का इस्तीफा पत्र सौंपा था. जिसके बाद मुख्यमंत्री के सचिव रहे आईएएस विनय कुमार चौबे ने 1 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दिया था.