चाईबासा में लगातार दूसरे दिन आईईडी ब्लास्ट

दो जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट

76

चाईबासा : जिले के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका में आईईडी के चपेट में आने से दो जवान घायल हो गये। घायल जवान कोबरा बटालियन के बताए जा रहे हैं। कई दिनों से चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी।

इसी दौरान आईईडी की चपेट में आए। दोनों घायल जवानों को एयरलिए कर रांची लाया गया है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान अचानक आईईडी ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ। घायल जवान को तुरंत एयर लिफ्ट कर रांची लाया गया है।

बुधवार को कोबरा के 6 जवान आईईडी की चपेट में आये
पूर्वी सिंहभूम के चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका में बुधवार को भी 6 कोबरा के जवान आईईडी की चपेट में आ गये थे। आनन फानन में उसे एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया। इस दौरान मिसिर बेसरा दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ भी हुई थी।

नक्सलियों ने अपने इलाके को सुरक्षित करने के लिए जंगल में कई जगहों पर आईईडी लगा रखा है। नक्सली खुद को घिरता देख जंगल में कई जगहों पर आईईडी लगाए हैं। सुरक्षा में तैनात जवान फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें – एनआईए ने तीन फरार नक्सलियों को घोषित किया वांटेड