नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए IED बम हुआ ब्लास्ट, एक ग्रामीण महिला की हुई मौत

349

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हान के जंगल के मारीदिरी के समीप आइईडी बम की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन खबर मिलने तक पुलिस वहां नहीं पहुंची थी. वैसे घटाना को लेकर बताया जा रहा है की नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ये आईईडी बम को प्लांट किया था. लेकिन इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई. बता दे की घटना शुक्रवार अहले सुबह की है. वही नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस पूरी सतर्कता के साथ घटनास्थल के लिए सीआरपीएफ जवानों की टीम के साथ रवाना होगी. हालांकि, पुलिस प्रशासन की तरफ से इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन राज्य में एक बार फिर नक्सली एक्टिव होते नजर आ रहे है. इसकी साथ चाईबासा में बीते 11 जनवरी से जारी नक्‍सल विरोधी अभियान को लेकर नक्‍सली इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वैसे इससे पहले 14 अप्रैल को IED ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई थी,और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. वही 1 मार्च को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु में एक आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 52 वर्षीय कृष्णा पूर्ति नाम के शख्‍स की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी नंदी पूर्ति बुरी तरह घायल हुई थीं.

 

 

यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को अर्जुन मुंडा सुनेंगे अंडमान निकोबार वासियों के साथ