मध्यप्रदेश: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावका ऐलान हो चुका है। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरीके जनता को लुभाने में लगी है। इसी बीच यह देखा गया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में एक जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो पड़ने वाले छात्रों को हर महीने पैसे देंगे। पहली कक्षा से 12वीं तक शिक्षा फ्री दी जाएगी। इसका नाम पढ़ो और पढ़ाओ योजना हटा देंगी । कक्षा एक से आठवीं तक बच्चों को पांच सौ, नौवीं से दसवीं तक एक हजार रुपए दिए जाएंगे। 11वीं से 12वीं तक हर महीने पंद्रह सौ रुपए मिलेंगे।
बता दें कि मिजोरम में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।