रांची: राजधानी रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने सेहरा गांव में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। छापेमारी टीम ने भारी मात्रा में नक़ली शराब बनाने का सामान और बोतल पैकेजिंग की मशीन भी बरामद की है।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें ख़ाली बोतल, कोर्क, ढक्कन और अलग-अलग कंपनी का लेबल बरामद किया हैं।
विभाग को यह जानकारी मिली थी कि कुछ दिनों से नामकुम में अवैध शराब की फ़ैक्टरी का संचालन किया जा रहा है। इसी सूचना पर बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची और अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन किया।