धनबाद : कोयला उत्खनन में 10 लोगों की गई जान

353

सूत्रकार, शिखा झा

धनबाद : झारखंड विधानसभा में गुरुवार को धनबाद कोयला खदान में चार लोगों की मौत का मुद्दा उठा। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के मुताबिक, उनके जिले में बुधवार को कोयले की खदान धंसने से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतक को 20 लाख का मुआवजा और बीसीसीएल में नौकरी मिलनी चाहिए। इस उदाहरण में, बाघमारा के एक विधायक ने दावा किया कि धनबाद बड़े पैमाने पर अवैध खनन का घर है। खदान ढहने से 4 नहीं, बल्कि 10 लोगों की मौत हो गई। वह दुर्घटना स्थल की तस्वीरें भी प्रदर्शित कर सकता है, जो बीसीसीएल कॉर्पोरेट कार्यालय के करीब है।आखिर सरकार अवैध खनन पर कब तक लगाम लगाएगी। बीसीसीएल के अधिकारियों को भी मुकदमे का निशाना बनना चाहिए। बाघमारा के एक विधायक डुल्लू महतो ने दावा किया कि बीसीसीएल ने मृतक के जीवित परिवार के सदस्यों को धमकी दी थी, उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने दावा दायर किया या मुआवजे की मांग की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

 

ये भी पढ़ें : अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

 

गौरतलब है कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पश्चिम मोदीडीह में बीएस खनन आउटसोर्सिंग उत्खनन परियोजना में अवैध खनन से संबंधित 4 मौतों की खबर है। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण परियोजना स्थल पर पहुंच गए हैं। मृत चारों युवकों में तेतुलमारी शक्ति चौक के निवासी शामिल हैं। घटना गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे की है।सभी मृतकों को उनके चाहने वालों ने खदान से निकाला। कुछ लोगों के चोटिल होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस अधिकारी, बीसीसीएल के प्रतिनिधि अभी भी घटनास्थल के रास्ते में हैं।