दिल्ली : इस बार एनडीए को 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है. देश में एक बार फिर उनकी सरकार बन सकती है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संसदीय दल की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हो रही है. बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार, बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत, बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. एस जयशंकर एनडीए संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद पहुंचे.एनडीए सांसदों की बैठक का आयोजन संविधान सदन (पुरानी संसद) में हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य एनडीए नेता पहुंचे हुए हैं. राजनाथ सिंह को फूल देकर उनका स्वागत किय गया है. वही बीजेपी नेता और हमीरपुर सीट से सांसद चुने गए अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं हमीरपुर के मतदाताओं का आभारी हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए सरकार बनने जा रही है. आने वाले समय में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे. एनडीए गठबंधन के साथी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाएगा.”
ये भी पढ़ें : आंगन में सो रही महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला