इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प

इमरान खान की गिरफ्तारी की कोशिशों के बीच लाहौर में बवाल मच गया है

98

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी की कोशिशों के बीच लाहौर में बवाल मच गया है।

यह भी पढ़े : धनबाद के सिविल सर्जन कार्यालय से साइकिल रैली का आयोजन

एक तरफ इस्लामाबाद पुलिस इमरान की गिरफ्तारी के लिए पूरे साजों सामान के साथ लाहौर के जमान पार्क पहुंची है, वहीं पीटीआई के कार्यकर्ताओं को भी जमान पार्क पहुंचने के निर्देष मिले। इसकी वजह से यहां पर बवाल की स्थिति बन गई है। वहीं खबर है कि लाहौर के एयरपोर्ट पर इमरान को इस्लामाबाद ले जाने के लिए एक स्पेशल विमान की तैनाती की गई है।

इस्लामाबाद के सिटी एसपी हुसैन ताहिर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी जमान पार्क पहुंचे हैं। हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार इमरान खान वहां पर मौजूद नहीं हैं। पुलिस यहां पर लगातार इमरान की खोज में जुटी है हालांकि इमरान का फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है। जमान पार्क के आस-पास 1200 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

दरअसल तोश खाना मामले में पाकिस्तान पर आरोप है कि वह कोर्ट के सामने पेश नहीं हो रहे हैं जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी का वांरट जारी किया गया है। इस मामले में इमरान पर आरोप हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए जो महंगे गिफ्ट मिले थे उन्हें जमा करने की बजाय बेच दिए थे और आर्थिक लाभ लिया था। उनके गिरफ्तारी वारंट में इस बात का जिक्र किया गया है कि उन्हें बार-बार समन जारी किया गया है लेकिन वह पेश नहीं हुए हैं। इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गाय है। यही नहीं इस्लामाबाद कोर्ट ने इमरान खान को गै-कानून करार दिया है। यह गिरफ्तारी का वारंट इस्लामाबाद के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने जारी किया है।

वहीं दूसरी ओर तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने गिरफ्तारी की कोशिशों के बीच अपने समर्थकों को वीडियो लिंक पर संबोधित करने का फैसला किया है। निजी टीवी चैनल के मुताबिक, पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस के जमान पार्क पहुंचने के बाद वीडियो लिंक पर संबोधित करने का फैसला किया है।