9 घंटे की पूछताछ में इरफान बोले , ना सरकार गिराने की रची साजिश और ना ही विधायकों को दिया लालच
आज विधायक राजेश कच्छप से ईडी के अधिकारी करेंगे पूछताछ
रांची: कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी से ईडी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की, सुबह करीब 11 बजे से रात आठ बजे तक ईडी के अधिकारियों ने कैश कांड और सरकार गिराने तक के मुद्दे पर इरफान से सवाल किया.। विधायक इरफान ने ईडी के अधिकारियों के हर सवाल का जबाव भी दिया और पैसे के सबूत भी दिए । इरफान ने साफ कर दिया कि उन्हें बदनाम करने के लिए पार्टी के भीतर और बाहर गहरी साजिश की जा रही है. वे ना तो कभी हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश रची और ना ही विधायकों की खरीद-फरोख्त का हिस्सा कभी नहीं रहे।
कोलकाता में साड़ी खरीदने गए थे
डा. इरफान अंसारी ने ईडी को बताया कि वे अपने दो अन्य साथी विधायक राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ बीते साल 30 जुलाई को कोलकाता में साड़ी खरीदने जा रहे थे। साड़ी क्षेत्र में महिलाओं के बीच बांटने के उद्देश्य से खरीदने गए थे क्योंकि थोक में साड़ियां सस्ती पड़ती हैं।
खरीददारी के लिए जटाए थे पैसे
विधायक इरफान ने ईडी को बताया कि साड़ी की खरीददारी के लिए तीनों विधायकों ने 49 लाख रुपये जुटाया था, जिसे कोलकाता पुलिस ने पकड़ा। ईडी के कहने पर डा. इरफान अंसारी ने रुपयों के स्रोत से संबंधित कागजात को भी दिखाया और कहा कि ये रुपये वैध थे। उन्हें व उनके साथी विधायकों को फंसाने व बदनाम करने के लिए कांग्रेस पार्टी के भीतर व बाहर के प्रतिद्वंद्वियों ने उन पर गलत आरोप लगाया।
अनूप सिंह को कभी नहीं दिया प्रलोभन, आरोप बेबुनियाद
डा. इरफान अंसारी ने ईडी को बताया कि उनके व उनके साथियों के विरुद्ध बेरमो से कांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में जीरो प्राथमिकी दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि सरकार गिराने की साजिश में उन्हें भी शामिल करने की तैयारी थी। कोलकाता में गिरफ्तार तीनों विधायक डा. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी उस गेम प्लान का हिस्सा थे। बरामद रुपये भाजपा के थे, जिसे लेकर तीनों विधायक लौट रहे थे। अनूप सिंह अपने बयान पर कायम हैं।अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्हें मंत्री पद व दस करोड़ रुपये का आफर दिया गया था। इन आरोपों को डा. इरफान ने एक सिरे से खारिज किया और कहा कि उन्होंने अनूप सिंह को रिश्वत की पेशकश कभी नहीं की।
आज राजेश कच्छप से ईडी करेगी पूछताछ
सरकार गिराने की साजिश मामले में मंगलवार को खिजरी से कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप व बुधवार को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से ईडी पूछताछ करेगी। पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ईडी आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें — हिंडनवर्ग की रिपोर्ट पर अडाणी समूह के खिलाफ कांगेस का राज्य भर में जोरदार प्रदर्शन