बेलगाम की रैली में पीएम मोदी ने कहा- विपक्ष लगा रहा ‘मरजा मोदी, मरजा मोदी का नारा
खड़गे को बताया रिमोट कंट्रोल
बेंगलुरु: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है। बीजेपी के लगातार शीर्ष नेतृत्व कर्नाटक में जाकर पूरे जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रहा है।आज इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के लोग सोचते हैं कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक उनकी दाल नहीं गलने वाली’।
ಶಿವಮೊಗ್ಗ ಜನತೆಗೆ ನಲ್ಲಿ ನೀರಿನ ಸಂಪರ್ಕವನ್ನು ಒದಗಿಸುವ ನಮ್ಮ ಪ್ರಯತ್ನದಲ್ಲಿ ನಾವು ಉತ್ತಮ ಪ್ರಗತಿ ಸಾಧಿಸುತ್ತಿದ್ದೇವೆ. pic.twitter.com/07S2WG8iBr
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2023
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के लोग सोचते हैं कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक उनकी दाल नहीं गलने वाली। इसलिए सभी बोल रहे हैं कि ‘मरजा मोदी’, ‘मरजा मोदी’। कुछ लोग कब्र खोदने में लग गए हैं, कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। मगर देश कह रहा है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’।
इसे भी पढ़ेंः कोलकाता एयरपोर्ट पर 24 घंटे में 2 विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लेते हुए कहा कि खड़गे सिर्फ नाम के कांग्रेस अध्यक्ष हैं, सबको पता है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है। मोदी ने आगे कहा कि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था. वो सबसे सीनियर लीडर हैं। कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में खड़गे का अपमान हुआ है।
हमने तकनीक पर बल दिया जिसका फायदा भी किसानों को मिल रहा है। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर जन-धन बैंक खाते ना होते, मोबाईल कनेक्शन ना बढ़ता, आधार ना होता तो क्या ये सब संभव हो पाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/IJ7aSHnCcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
पीएम ने गिनाए काम
रैली में पीएम मोदी ने अपने कामों को गिनाते हुए कहा कि ‘हमने तकनीक पर बल दिया जिसका फायदा भी किसानों को मिल रहा है। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर जन-धन बैंक खाते ना होते, मोबाईल कनेक्शन ना बढ़ता, आधार ना होता तो क्या ये सब संभव हो पाता’।
अपने कामों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘खेती हो, इंडस्ट्री हो, पर्यटन हो, बेहतर शिक्षा हो या फिर बेहतर स्वास्थ्य हो, यह सब अच्छी कनेक्टिविटी से और सशक्त होते हैं। इसलिए बीते वर्षों से हम कर्नाटक की कनेक्टिविटी पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं।