नीतीश के बचाव में राबड़ी ने कहा : गलती से निकल गया

111

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार 7 नवंबर को विधानसभा में दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है। उनके बचाव में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के मुंह से गलती से निकल गया। नीतीश ने अब माफी मांग ली है। साथ ही कहा कि बात का बतंगड़ बनाना भाजपा वालों का काम है। राबड़ी देवी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के मुंह से इस तरह की बात गलती से निकल गई, जिसपर उन्होंने माफी भी मांगी है। विपक्ष (भाजपा) को सदन चलते रहने देना चाहिए। मुख्यमंत्री को अपनी बात का पछतावा है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी बात का बतंगड़ बना देती है।

ये भी पढ़ें : ED कार्यालय पहुंचे होटवार जेल के जेलर, पूछताछ शुरू

विधानसभा में 7 नवंबर को प्रजनन दर पर बोलते समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्त्री-पुरुष संबंधों को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। पूरे देश से नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया भी आई। लोगों ने भी सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा और खूब आलोचना हुई। दूसरी ओर बयान की निंदा-आलोचना होने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माफी मांग ली। उन्होंने सदन में कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ यह बताना था कि लड़कियां शिक्षित हुईं तो बिहार में प्रजनन दर कम होने लगा।