लिप्स एंड बाउंड्स: रिपोर्ट सौंपने के लिए फोरेंसिक टीम ने मांगा समय

90

कोलकाता: सांसद अभिषेक बनर्जी की कंपनी लिप्स एंड बाउंड्स के कंप्यूटर की वो 16 फाइलें कौन सी हैं? सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने रिपोर्ट देकर कोर्ट को इसकी जानकारी दी। हालांकि, वे इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए कुछ और समय मांगा गया है।

केंद्रीय फोरेंसिक टीम ने 16 फाइलों के विवरण पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए 12 सितंबर तक का समय मांगा है। उनकी याचिका को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की पीठ ने अनुमति दे दी। मामले की अगली सुनवाई उसी दिन होगी।

भर्ती मामले में पकड़े गए कालीघाट के काकू उर्फ ​​सुजयकृष्ण भद्र से जुड़ी कंपनियों की तलाशी के दौरान लिप्स एंड बाउंड्स कंपनी चर्चा में आई। काफी देर तक कंपनी में तलाशी हुई। ईडी के जाने के बाद संस्था के कर्मचारी चंदन बनर्जी ने शिकायत की कि उनके कंप्यूटर पर 16 अज्ञात फाइलें डाउनलोड की गई हैं। उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारी कंप्यूटर को नियंत्रित कर रहे थे, जिसके बाद ये फाइलें डाउनलोड की गईं। इस घटना में चंदन ने सीधे लालबाजार से संपर्क किया।

इसके बाद, ईडी ने लालबाजार और संबंधित संगठनों को पत्र के जरिये सूचित किया कि उनके एक अधिकारी ने गलती से फाइल डाउनलोड कर ली है। वह कंपनी के कंप्यूटर पर अपनी बेटी के कॉलेज हॉस्टल के बारे में पूछताछ कर रहे थे। ईडी ने कहा कि तभी फाइलें किसी तरह डाउनलोड हो गईं। इसके बाद लालबाजार से ईडी को समन भेजा गया, लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि उनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं है।

जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो ईडी ने हाईकोर्ट को मौखिक रूप से सूचित किया कि वे इन 16 फाइलों का इस्तेमाल जांच के लिए नहीं करेंगे। हाईकोर्ट इन 16 फाइलों को देखना चाहता था। न्यायमूर्ति घोष ने सीएफएसएल से फाइलों को देखने और यह पता लगाने को कहा कि उनमें क्या है।