पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में लोग नाले के गंदे पानी में नहाने को मजबूर

444

चाईबासा : राज्य के बाल विकास परियोजना मंत्री सह मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जोबा माझी के गृ क्षेत्र के ग्रामीण आज पानी को लेकर तराहिमाम कर रहें है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड मे रथ यात्रा के दौरान पंचायत लाईलोर और मनोहर पुर पूर्वी के लोंगो को पेयजल की गंभीर हालातो से गुजरना पड़ रहा है। 400 से ज्यादा परिवार नाले मे चुवा बनाकर पीने और उसी नाले का गन्दा पानी मे नहाने को मजबूर हैं। मंत्री जोबा मांझी,जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव जनसमस्याओ को लेकर कोई ध्यान नहीं देते हैं। नेताओं के ऊप्पर नाराजगी जताते हुए अपने दुःखो का बयान दिया की रोजगार ना विकास हमलोग बहुत दुःखो के साथ जिंदगी जी रहें हैं। जॉन मिरन मुंडा ने कहा की आजादी के इतने सालो बाद भी लोंगो को पेयजल का पानी नसीब नहीं हो रहा है। मनोहर पुर प्रखंड मे सेल का माइनिंग काम होता है लेकिन उसने भी ये देखने का काम नहीं किया। यहाँ सिर्फ लूटने का काम हुआ है। जोबा मांझी 20 सालो से कोई ना कोई मंत्री का पद मे रही है लेकिन छेत्र मे कोई विकास नहीं हुआ है। मनोहर पुर मे ठेकेदार मजदूरों का मजदूरी मे भी बड़ा घोटाला करते हैं इसपर भी जोबा मांझी मौन हैं। मनोहरपुर सोनुवा गाइलकेरा के इलाकों से पलायन सबसे ज्यादा है। पेयजल और फर्जी बिजली बिल को लेकर आगामी 23/05/2023 को प्रखंड कार्यलय के समछ धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

 

ये भी पढ़ें :अमन श्रीवास्तव को लेकर झारखंड एटीएस की टीम रांची पहुंची