सरकारी/निजी तालाबों के जीर्णोद्वार के नाम पर हो रही लूट मामले में रामहरी गोप नें उपायुक्त से उच्च स्तरीय जाँच कराने कि मांग की

713

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला में इन दिनों भूमि संरक्षण विभाग, चाईबासा के द्वारा जिले में बंजर भूमि राइसफेलो योजनान्तर्गत सरकारी/निजी तालाबों के जीर्णोद्वार के नाम पर बड़े पैमान पर लूट हो रही। इस मामले को लेकर अंबेदकराई पार्टी के पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरी गोप नें उपायुक्त से उच्च स्तरीय जाँच कराने कि मांग की है। उपायुक्त को दिए गए शिकायत पत्र दिया गया है।वहीं इस सबंध में कहना है कि भूमि संरक्षण विभाग चाईबासा के द्वारा इस जिले में जितने भी बंजर भूमि राइसफेलो योजना अंतर्गत सरकारी/निजी तालाबों का जीर्णोद्धार हो रहा है, उन सभी तालाबों का उच्च स्तरीय टीम बनाकर जाँच कराने से विभागीय पदाधिकारियों एवं बिचौलियों के मिली भगत का भंडाफोड़ एवं लाखों रुपए के घोटाला का पर्दाफाश हो सकता है। झींकपानी प्रखंड के ग्रामीणों ने तालाब जीर्णोद्वार अनियमितता को लेकर मुझसे संपर्क साधने के बाद मैंने देखा कि झींकपानी प्रखंड के पंचायत केलेन्डे अंतर्गत टोला टुंगलुईबुरु स्थित तालाब का जीर्णोद्वार किया गया है उसमें केवल नाम मात्र का ही खुदाई की गई है। इन तालाबों में पूर्व के तालाब आड़ी पर ही जमीनी स्तर से 4 फीट ऊंचा एक परत (Layer) दर्शाया गया है एवं बाकी 6 फीट नीचे दर्शाया गया है।

 

ये भी पढ़ें : 21 साल के बाद Godhra कांड पर बनी फिल्म की टीजर हुआ रिलीज

 

पूर्व में भी में दो तालाबों का प्रखंड और पंचायत के नाम का जिक्र करते हुए जाँच के लिए लिखित शिकायत किया था। पूरे जिले में तालाबों का जीर्णोद्वार विभागीय पदाधिकारियों एवं बिचौलियों के मिली भगत से हो रहा है। पानी पंचायत के अध्यक्ष-सचिव एवं सदस्यों को इसकी जानकारी तक नहीं हो पाती है। बहुत सारे पानी पंचायत के अध्यक्ष-सचिव तो भूमि संरक्षण विभाग का कार्यालय तक नहीं पहुँच पाते हैं, सारा खेल बिचौलियों के द्वारा ही होता है। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जिले में चल रहे सभी तालाबों का 15 दिनों के अंदर उच्च स्तरीय जाँच कर दोषी पदाधिकारी एवं बिचौलियों पर शक्ति से कानूनी कार्रवाई की जाए साथ ही जाँच पड़ताल करने से पहले हमें सूचित किया जाए। ज्ञात हो कि इसी तरह का गड़बड़ झाला नोमुण्डी, जगन्नाथपुर,हाटगम्हरिया, झीकपानी सहीत अन्य प्रखण्डों में भी तालाब निर्माण के नाम पर ठेकेदार और बिचौलिए लूट मचा रखा है।यदी जांच हुई तो पशुपालन,डीएमएफटी घौटाले से भी बड़े घौटाला का पर्दा फाश हो सकता है।