रांची : 14-15 फरवरी को पलामू और गढ़वा में होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्थगित कर दी गई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी गढ़वा और पलामू जिले में लगभग पूरी कर ली गयी है. राहुल गांधी का 14 फरवरी को पलामू के विश्रामपुर पहुंचने और नावा बाजार में रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम था. पहले राहुल गांधी की सभा गढ़वा के गोदरमाना रंका इलाके में होनी थी. इसके बाद राहुल गांधी पलामू के रेहला में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे. 15 फरवरी की सुबह राहुल गांधी को छतरपुर में रोड शो कर छात्रों और युवाओं से सीधा संवाद करना था. इसके बाद रोड शो करते हुए हरिहरगंज से होकर बिहार के औरंगाबाद जिला में प्रवेश कर जाना था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसान आंदोलन के चलते राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल स्थगित हुई है. मंगलवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस संबंध में पलामू जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को होगी। हां इसमें राहुल गांधी नहीं रहेंगे.
ये भी पढ़ें : Jharkhand में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज